These 15 players including Rohit-Kohli have agreed to face death for Champions Trophy 2025, 3-3 players from MI-CSK also get a chance

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंग्लैंड की मेजबानी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) साल 2017 में खेला गया था। जिसके बाद अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। जिसके लिए पाकिस्तान में जमकर तैयारी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है।

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया भी पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने जा सकती है। जबकि आज हम बात करेंगे की पाकिस्तान की मेजबानी में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 3-3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Champions Trophy के लिए जल्द हो सकता है टीम का चयन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए काल के गाल में जाने को राजी हुए रोहित-कोहली समेत ये 15 प्लेयर्स, MI-CSK से भी 3-3 खिलाड़ियों को मौका 1

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ग्रुप चरण में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर करेंगे। क्योंकि, बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

मुंबई के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के स्क्वाड से 3 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। मुंबई इंडियंस टीम से टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना तय माना जा रहा है। मुंबई टीम के यह तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की जीत में अहम भूमिका रही थी।

CSK के 3 खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के भी 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सीएसके टीम से टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वर्ल्ड कप 2023 में शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा का अच्छा प्रदर्शन रहा है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, शिवम दुबे।

Also Read: कानपुर टेस्ट के बाद क्रिकेट जगत में पसरा मातम, सीढ़ियों से गिरकर 28 साल के भारतीय क्रिकेटर की मौत, गम में डूबे रोहित-कोहली