England Test Series: बीते कुछ समय से हर किसी की निगाहें आईपीएल पर टिकी हुई हैं, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंस माहौल की वजह से इसे बीच में ही बंद करना पड़ा है। हर कोई इसके वापस से शुरू होने का वेट कर रहा है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी लंदन रवाना हो चुके हैं और बहुत जल्द प्रैक्टिस शुरू करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचे हैं।
टेस्ट मैच के लिए England पहुंचे ये सभी खिलाड़ी
बता दें कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 22 मई से एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए ज़िम्बाब्वे टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और बहुत जल्द तैयारी भी शुरू करने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच होने जा रहे टेस्ट मैच में महज 10 दिन का समय बचा हुआ है, जिस वजह से सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस पर ध्यान देने वाले हैं। चूंकि इन सभी ने लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2011 में जीती थी।
इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका
दरअसल, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच 22 मई से ट्रेंट ब्रीज में एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम को लीड करने की जिम्मेदारी अपने सबसे सफल कप्तान क्रेग एर्विन को सौंपी है।
उनके अलावा इस टीम में ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, सिकंदर रजा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, रिचर्ड नगारावा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को भी मौका दिया गया है।
इंग्लैंड ने किया है 13 सदस्यीय टीम का ऐलान
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इंग्लिश बोर्ड ने इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स की सौंपी हैं। वहीं उनके अलावा हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, सैम कुक, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, शोएब बशीर और जोश टंग को मौका दिया है।
ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में दोनों टीमों के किन-किन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। बताते चलें कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लिश टीम ने 3 बार बाजी मारी है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।
जिम्बाब्वे का स्क्वाड: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: भले ही विराट ने ले लिया संन्यास, लेकिन इस तारीख को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे कोहली