New Zealand: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में आखिरी बार टी20 सीरीज साल 2023 के शुरूआती महीनों में भारतीय सरजमीं पर खेली गई है. भारतीय सरजमीं पर हुए उस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन आज हम आपको दोनों टीमों के बीच में होने वाले टेस्ट सीरीज से जुड़ी जानकारी न प्रदान करके दोनों टीमों के बीच होने वाले टी20 सीरीज की बात करने वाले है.
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया (IND VS NZ) के बीच होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी एक साथ 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो दूसरी गेंद पर छक्का लगाने में सक्षम माने जाते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है 5 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में न्यूजीलैंड का दौरे करने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के आखिरी न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो टीम इंडिया ने साल 2022 में उस देश का दौरा किया था और उस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था.
वहीं वनडे सीरीज में टीम को 0-1 से मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था. जिस कारण से साल 2026 में होने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
न्यूजीलैंड दौरे पर शुभमन गिल हो सकते है टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. एक बार टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का एडिशन समाप्त हो जाए तो उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के अगले टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में शुभमन गिल जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.
इन 4 तूफानी खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो हर दूसरी गेंद पर बड़े शॉट लगाने में सफल माने जाते है. इस समय देखा जाए तो इंडियन क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजी करने के रूप में प्रभसिमरण सिंह, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह और शाहरुख़ खान को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों के बारे में ऐसा माना जाता है कि यह खिलाड़ी हर दूसरी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में सफल रहते है.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरण सिंह, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान, आकाश दीप और शाहरुख़ खान