England: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की समाप्ति सिडनी के मैदान पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के साथ होगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली शृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक साथ टीम स्क्वॉड में शामिल होंगे.
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जसप्रीत बुमराह ने नहीं खेला है वनडे क्रिकेट
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था. उसके बाद से बुमराह ने अब तक कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बुमराह हमे इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए नज़र आ सकते है.
रोहित- विराट भी वनडे में दिखाना चाहेंगे अपना कमाल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए महज 3 वनडे मुकाबले खेले है. जिसमें टीम इंडिया को एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई. ऐसे में अब रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब तक टीम स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुरूप में हमने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए एक संभावित टीम स्क्वॉड बनाने का प्रयास किया है.