These 15 players will play 2 test matches against West Indies! The names will be Rohit (captain), Bumrah, Kohli, Rahul, Jaiswal.....

India Vs West Indies Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार कर आ रही है। लेकिन वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ होने जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत सकती है। चूंकि यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम खेलते दिखाई दे सकती है।

West Indies से टकराएगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Team) के साथ अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली थी और उसमें 1-0 से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस साल के अंत में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आने वाली है और यहां पर वह इंडियन टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस दौरान वनडे सीरीज में भारतीय टीम को फिर से लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई दे सकते हैं।

रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा को रिसेंट टाइम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से उनके कप्तान पद से हटने की बात कही जा रही थी। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार वह कप्तानी पद से नहीं हट रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेन्ट ने उन्हें कुछ समय और टेस्ट टीम को लीड करने की बात कही है, ताकि इस दौरान वह दूसरे कप्तान को तैयार कर सकें।

हालांकि ऐसा सचमुच होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन।

यह भी पढ़ें: संजू-हार्दिक ड्रॉप, रमनदीप-शिवम दुबे की एंट्री, ऐसी होगी राजकोट में भारत की प्लेइंग इलेवन