These 15 players will play in England ODI and Champions Trophy! 9 of them played Border-Gavaskar test series

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ये सीरीज टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज है, इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलनी है जिसके लिए ये सीरीज तैयारी के लिहाज से काफी जरुरी है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

कब खेलने हैं टीम इंडिया को मैच?

इंग्लैंड ODI और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी! इनमे से 9 खेले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 1

इस सीरीज में 3 मैच खेले जाने है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में और 12 फरवरी को अहमेदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है, जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है और आखिर मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जाना है.

रोहित शर्मा हो सकते हैं Champions Trophy में कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही रहेगी जबकि उपकप्तान शुभमन गिल के पास रह सकती है. इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेले अधिकतर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. जबकि कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

मोहममद शमी की हो सकती है वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज मोहमाद शमी की वापसी हो सकती है. शमी ने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद वो चोटिल हो गए थे और अभी हाल ही में उन्होंने फिर से वापसी की है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

वहीँ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में वापसी हो सकती है. कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में जगह मिल सकती है.

इंग्लैंड ओडीआई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, मोहम्म शमी, नितीश रेड्डी

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Read: सिडनी टेस्ट के बीच सदमे में फैंस, RCB से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान