Team India: भारतीय क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से अपने पड़ोसी देशों के साथ उनके घर पर कोई सीरीज खेलते दिखाई नहीं दी है। मगर अब बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) अपने पड़ोसी मुल्क के साथ खेलते दिखाई दे सकती है। चूंकि भारतीय टीम को उनके साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में भारत की ओर से कई सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में 30 से 35 उम्र के बीच के 3 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं, जो करीब 10 दिनों तक पड़ोसी मुल्क में रह कर उनके साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे सकते हैं।
पड़ोसी मुल्क से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ उनके घर पर आखिरी बार साल 2022 में कोई सीरीज खेली थी। हालांकि अब इंडियन टीम एक बार फिर से बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है और इस दौरान 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत-बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन 3 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में 34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार के साथ ही साथ 32 वर्षीय केएल राहुल और 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि भुवी और राहुल साल 2022 जबकि चहल 2023 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। इन खिलाड़ियों के एंट्री के साथ ही मौजूदा टी20 टीम में मौजूद कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और यश दयाल।