Bangladesh ODI Series

Bangladesh ODI series: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलना है। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के ही साथ वनडे सीरीज खेलना है। साथ ही भारतीय टीम को आने वाले समय में बांग्लादेश के साथ टी20 और वनडे सीरीज के भिड़ना है। अगस्त में होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों शामिल हो सकते हैं। जिन खिलाड़ियों को मौजूदा समय में इंग्लैंड सीरीज में शामिल नहीं किया गया है उन्हें बांग्लादेश सीरीज में शामिल किया जाएगा। जिनमें करुण नायर और मयंक यादव का नाम शामिल है।

रोहित होंगे बाहर

बांग्लादेश वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये युवा 15 खिलाड़ी! रोहित बाहर, गिल कप्तान, मयंक यादव-करुण नायर का डेब्यू 1

भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर रहेगी। लेकिन इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे। रिपोर्ट है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

रोहित वर्तमान में बेहद खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं जिस कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। साथ ही उनके संन्यास की लगातार खबरें भी आ रही थी। जिस पर उन्होंने सामने आकर जवाब भी दिया था लेकिन मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगें।

क्या शुभमन गिल होंग कप्तान

अगर रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं या बांग्लादेश सीरीज का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें शुभमन को वर्तमान में इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी का उपकप्तान बनाया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को ही सफेद गेंद का कप्तान चुना जा सकता है।

मयंक यादव और करुण नायर को मिल सकता है मौका

गेंदबाज मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है वहीं बल्लेबाज करुण नायर को भी इस सीरीज से टीम में वापसी मिल सकती है। करुण नायर वर्तमान बेहद शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस कारण उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। बोर्ड करुण पर लगातार नजर बनाए हुए है। भले ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें बांग्लादेश सीरीज के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

बांग्लादेश दौरे के संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयल अय्यर, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… बाबर आजम का कोहराम, खेली अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी, ठोके 266 रन