Ishan Kishan

Ishan Kishan: मौजूदा समय में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खे रहा है। जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीत के साथ बराबरी की है। भारत को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ कई और सीरीज खेलना है। जिसमें भारत को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना होगा।

दरअसल भारत को अगले साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। जिसमें दोनों टीमें वनडे और टी20 के लिए आमने-सामने होंगी। आज यहां हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले वनडे सीरीज की बात करने वाले हैं। तो आईए आपको बताते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-

Ishan Kishan कर सकते हैं टीम में वापसी

Ishan Kishan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाले वनडे सीरीज में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। मैनेजमेंट लगभग एक साल बाद ईशान किशन पर फिर से विश्वास दिखाना चाहेगी। बता दें कि किशन  पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

बीसीसीआई ने ईशान को टीम में वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेने को कहा था। ईशान बीसीसीआई के इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए ईशान का रुख कर सकती है। ईशान वनडे के एक शानदार खिलाड़ी हैं।

उमरान मलिक की भी हो सकती है सरप्राइज एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में स्पीडस्टार कहे जाने वाले उमरान मलिक को भी मौका मिल सकता है। वह इस सीरीज टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक को भी आजमा सकती है। 25 वर्षीय उमरान ने अपने क्रिकेट करियर में केवल 10 वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीपर यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के ये 15 सदस्यीय टीम लेखक की निजी राय है। इस सीरीज के अभी तक टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: BCCI-PCB के बीच हुई हैरान करने वाली डील, अब IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान, वहां से खेलेंगे मैच