Afghanistan Cricket Team: इंडियन क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अपनी अंतिम टी20 सीरीज बीते साल जनवरी के महीने में खेली थी। उस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) से टीम इंडिया की टक्कर होने वाली है।
लेकिन इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वॉड में उमरान मलिक और ईशान किशन की भी एंट्री हो सकती है। यही नहीं बल्कि 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान टी20 सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
अफगानिस्तान टीम से होगी टी20 सीरीज
मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज सितम्बर 2026 में खेलनी है, जोकि अफगानिस्तान में ही खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही संभाल सकते हैं।
कई खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में उमरान मलिक और सान किशन को वापसी का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इन दिनों चर्चाओं में चल रहे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि उमरान को अंतिम बार भारत के लिए साल 2022 में टी20 मैच खेलने का मौका मिला था।
वहीं ईशान को साल 2023 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ईशान किशन, अवेश खान और यश दयाल।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस गैर मर्द की वजह से युजवेंद्र चहल को धोखा दे गई धनश्री वर्मा! तलाक की खबरों के बीच जल्द कर सकती दूसरी शादी