SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) की जब से नियुक्त हुई है, वे भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। खासतौर टी20आई में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ मिसकर टीम इंडिया के लिए युवा प्रतिभाओं तराश रहे हैं। आने वाले समय में भारतीय टीम को कई सारी टी20आई सीरीज खेलनी है, जिसमें साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND) के बीच टी20आई सीरीज सबसे मुश्किल होने वाली है।
SA vs IND सीरीज में MI और CSK के खिलाड़ियों मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम को नवबंर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ चार मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस दौरे पर पांच-पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पांच-पांच खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसे में दस खिलाड़ी सिर्फ दोनों टीमों से हो सकते हैं।
SA vs IND T20I सीरीज में इन पांच-पांच खिलाड़ियों मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी20आई सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम से जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी को जगह मिल सकती है। इस टी20आई सीरीज का पहला मैच नवंबर , दूसरा मैच 10 नवंबर, तीसरा मैच 13 नवंबर और चौथा या आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इन चार मैचों में कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
SA vs IND T20I सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवास, अक्षर पटेल, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें: कमिंस-स्टार्क के 4 काल को मौका, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! इन 2 युवाओं का डेब्यू