Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सूर्या की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया जाना तय, पृथ्वी-ईशान की वापसी, तो RCB-CSK से एक भी प्लेयर को मौका नहीं

These 16 players are sure to go to Australia under the captaincy of Surya, Prithvi-Ishaan return, not a single player from RCB-CSK gets a chance.

Australia – आपको बता दे इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बड़े दौरे पर रवाना होगी, जहां 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन ODI और 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। लेकिन इस बीच खास बात यह है कि 2025-26 सीजन में पहली बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सभी 8 राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के इंटरनेशनल मैच आयोजित होंगे।

ऐसे में इस दौरे को एशिया कप और अगले साल के T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। जिसके लिए भारतीय टीम के 16 सदस्यीय स्क्वाड में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) से कई खिलाड़ी चुने जा सकते हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से एक भी खिलाड़ी को जगह मिलने की संभावना नहीं है। तो कौन कौन हो बन सकता है भारतीय टीम का हिस्सा आइये जानते है। 

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में

Asia Cup 2025

दरअसल, इस बार भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है। बता दे मिडिल ऑर्डर के इस सुपरस्टार को मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट का बेताज बादशाह माना जाता है। और तो और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तजुर्बा किसी भी मैच का पासा पल भर में पलट सकते है। ऐसे में चयनकर्ताओं के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है। 

पृथ्वी शॉ की भी वापसी 

इसके अलावा पृथ्वी शॉ की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, उनके कुछ रिकॉर्ड के बारे में बात करे तो पृथ्वी शॉ ने 2016-17 सीजन में सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक जड़ा। साथ ही याद दिला दे उनकी अगुवाई में इंडिया ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता।

और तो और पृथ्वी शॉ ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था लेकिन भारतीय टीम में जगह बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। लेकिन एक बार फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है। 

ईशान किशन का नाम भी स्क्वाड में शामिल 

साथ ही ईशान किशन का नाम भी स्क्वाड में शामिल हो सकता है। क्यूंकि अभी हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए लगातार रन बनाए और विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। ईशान के अलावा भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम के संतुलन का अहम हिस्सा रहेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर और डेथ ओवर की सटीक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मैच फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाएंगे।

और नीचे दी गयी संभावित भारतीय टीम देख कर आप खुद ही समझ जाएंगे की क्यों  RCB-CSK का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाया। 

संभावित टीम इंडिया (ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, अंशुल कम्बोज, आयुष म्हात्रे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह।

चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है ।


FAQs

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू शतक कब जड़ा था?
2016-17 सीजन में, सिर्फ 17 साल की उम्र में।
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने कब अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था?
2018 में, ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!