Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद (Mohammed Shami) पिछले काफी लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले दिनों अपनी सर्जरी कराई थी और टीम इंडिया में वापसी के लिए नेट पर जमकर मेहनत कर रहे थे।

Mohammed Shami की AUS vs IND टेस्ट सीरीज के दौरान हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए इन 18 भारतीय खिलाड़ियों का चयन, शमी-शार्दुल-ईशान-हार्दिक लौटे 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Shardul Thakur, Hardik Pandya और Ishan Kishan की हो सकती है वापसी

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर्स की वापसी हो सकती है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है। इसके साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम में वापसी हो सकती है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई सारे ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया के रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि टीम इंडिया की उकप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, यश दयाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. आंधी-तूफान से भी भयानक पारी खेल गया ये ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज, इस टीम के खिलाफ बनाए 437 रन