These 18 Indian players will go to Lord's for 5 Tests against England! Rohit again captain, Bumrah vice captain

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया का इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर ख़त्म हो गया है. टीम इंडिया पिछली दो बार से फाइनल में जा रही थी लेकिन इस बार वो फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हुई है. टीम इंडिया की निगाह अब अगली बार के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने पर होगी.

इंडिया की 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Rohit Sharma हो सकते हैं कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए लॉर्ड्स जाएंगे ये 18 भारतीय खिलाड़ी! रोहित फिर कप्तान, बुमराह उपकप्तान 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बहुत ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच से खुद को ड्राप करने का फैसला किया था.

लेकिन उन्होंने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ इस मैच से अपने आप को ड्राप किया है वो आगे खेलना जारी रहेंगे जिसके बाद उनके संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को पूर्ण विराम भी लगा दिया था और वो इस दौरे में भी कप्तान बने रह सकते है.

बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान

वहीँ जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में बतौर उपकप्तान रह सकते है. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उपकप्तान थे और उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी की थी.

पहले मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल हुई थी जबकि आखिरी मैच में बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बुमराह को कप्तान के रूप में अभी तैयार किया जा रहा है इसलिए उन्हें उप कप्तान बने रहने दिया जा सकता है.

शमी की हो सकती हैं वापसी

वहीँ इस सीरीज में ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था और ये सीरीज काफी बड़ी है जिसमें कई खिलाड़ियों की फॉर्म भी डिप कर सकती है इसलिए गायकवाड़ को टीम में मौका दिया जा सकता है.

वहीँ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. शमी ने घरेलू क्रिकेट में चोट के बाद वापसी की है और वहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहममद शमी.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Also Read: दुबई की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का झंडा गाड़ने को तैयार