चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): टीम इंडिया (Team India) को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया को इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलने है. जिसके लिए सेलक्टर्स ने अभी से ही खिलाडियों का चयन करना शुरू कर दिया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. पिछले लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाडियों को टीम में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है.
Cheteshwar Pujara की हो सकती है वापसी
आपको बता दें, कि इस सीरीज के लिए सेलेस्क्टर्स टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी करा सकते है. पुजारा लम्बी अरसे से टीम से बाहर चल रहे है. पुजारा ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था.
वहीँ टीम इंडिया में पिछले लम्बे समय से एक तेज गेंदबाजी आल राउंडर की तलाश जारी है जो कि हार्दिक पांड्या के आने के बाद से पूरी होती हुई दिखी थी. लेकिन हार्दिक के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया फिर से पिछले कुछ सालों में एक तेज गेंदबाजी आल राउंडर की खोज कर रही है.
हार्दिक के फिट होने के बाद सेलेक्टर्स एक बार फिर उन्हें टेस्ट टीम में मौका दे सकते है. बता दें, की इस साल हार्दिक की लाल गेंद से प्रैक्टिस करती हुई वीडियो भी आयी थी जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो टेस्ट टीम में जल्द ही वापसी कर सकते है.
शमी भी कर सकते है वापसी
मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में जल्द वापसी कर सकते है. शमी 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे है जिसके बाद से वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए है. हालाँकि कयास लगाए जा रहे थे की शमी बॉर्डर गावस्कर के लिए पूरी तरह से फिट हो सकते है लेकिन वो अभी फिट नहीं हुए है जिसकी वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. हालाँकि उनके जल्द ही फिट होने की रिपोर्ट्स आ रही है और अगर वो फिट हो जाते है तो वो इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, के एल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़,चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या , नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप