चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया की नजर अब आने वाले ODI विश्वकप पर है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया कई बाड़ें मुकाबले खेलने है। टीम इंडिया को ODI मुकाबला खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अगस्त के महीने में 3 ODI (ODI Series) मुकाबलों की सीरीज होनी है। इस मुकाबलों के लिए कोच गंभीर ने लगभग खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। आइए जानते हैं किसे मिलेगा मौका।
रोहित के हाथों में कमान
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कुल 18 सदस्यों का नाम सामने आ रहा है। इन 18 में से ही कोई 15 खिलाड़ी होगा जो बांग्लादेश का दौरा करेगा। जानकारी के मुताबिक इस दौरे पर भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों मे ही हो सकती है। वहीं उपकप्तान के रूप में गिल ही सेवा देते रहेंगे। वहीं इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी होने जा रही है। वापसी की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस टीम में अक्षर पटेल को भी मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी शामिल करने का विचार चल रहा है।
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
चयनकर्ताओं ने जिन 18 सदस्यों के नाम का मन बनाया है इसमें कई बड़े नाम शामिल है। वही अगर हम वापसी की बात करे तो इस टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। बता दें, मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे अब उन्हे इस दौरे पर मौका दिया जाएगा।
वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए आखिरी मुकाबला विश्वकप में खेला था लेकिन अब वो टीम से बाहर चल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों का नाम चल रहा आगे
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer – ये महज एक संभावना है, इस दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : BCCI ने खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा, IPL में अब इस नियम के उल्लंघन करने पर लगेगा 5 मैचों का बैन