Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से काफी औसतन रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 -2 से पिछड़ने के मुहाने पर खड़ी है.
ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट की बात चल रही है लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम में दो ऐसे खिलाड़ी है जो रोहित शर्मा को आसानी से रिप्लेस कर सकते है लेकिन BCCI से उलझने के कारण उन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
रोहित शर्मा को आसानी से रिप्लेस कर सकते है ये 2 भारतीय खिलाड़ी
ईशान किशन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए केवल 2 मुकाबले खेले है लेकिन ईशान किशन को लेकर यह खबर आ रही है कि वो घरेलू क्रिकेट में अभी निरंतर प्रदर्शन कर भी लेते है तो उनके लिए टीम में कमबैक करने की राह आसान नहीं होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) एक समय पर बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट में न चुनने की बात कहीं थी. जिसके बाद से बोर्ड ने उन्हें किसी भी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह ही नहीं दी है.
पृथ्वी शॉ
18 वर्ष की उम्र में अपना डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर उस समय मीडिया में सुर्खियां बनती थी कि पृथ्वी शॉ जल्द ही टीम इंडिया के लिए अगले सचिन तेंदुलकर बन सकते है लेकिन अब पृथ्वी शॉ को उनके फिटनेस और अनुशासन के कारण मुंबई की टीम स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. जिस कारण से अब पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है.
यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते सिडनी टेस्ट से हुआ बाहर