These 2 batsmen are sitting like hungry lions to eat Virat Kohli's place, eagerly waiting for King Kohli's retirement

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मॉडर्न डे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम में कदम रखा था और तब से वह भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। बीते कुछ सालों से वह लगातार नंबर तीन पर खेलते दिखाई दे रहे हैं और इस वजह से कई यंग प्लेयर्स को टीम में अपनी जगह बनाने में दिक्कत हो रही है।

हालांकि दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनके जाते ही इस पोजीशन पर कब्जा कर लेंगे। यानी वह बेसब्री से विराट कोहली के संन्यास लेने का इंतज़ार कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो विराट कोहली के जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये दो खिलाड़ी कर रहे हैं विराट के संन्यास का ऐलान

बता दें कि विराट कोहली के संन्यास लेने से जिन दो खिलाड़ियों को सबसे अधिक फायदा होगा वह ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन हैं। मालूम हो कि दोनों काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए भी कुछ मुकाबला खेल चुके हैं। लेकिन अभी तक परमानेंट स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। मगर कोहली के जाते ही उनकी एंट्री पक्की है।

कुछ ऐसा है साईं और ऋतु का इंटरनेशनल करियर

मालूम हो कि साईं सुदर्शन ने साल 2023 के अंत में भारत की ओर से वनडे डेब्यू किया था और 3 मैचों की 3 पारियों में 63.50 की औसत से 127 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 62 का रहा है। उन्होंने इस बीच 2 अर्धशतक भी जड़ा है। हालांकि टी20 डेब्यू करने के बाद भी अभी तक वह बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं।

वहीं ऋतुराज ने 23 टी20 की 20 पारियों में 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 123* की बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे में 19.16 की औसत से सिर्फ 115 रन बनाए हैं।

जल्द संन्यास ले सकते हैं विराट

virat kohli

बताते चलें कि विराट कोहली की उम्र 36 साल हो गई है और उन्होंने बीते साल टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। टेस्ट और वनडे में भी उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिस वजह से वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्टर्स की मानें तो वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट में होने वाला हैं सबकुछ उथल-पुथल, इसके बाद ये खिलाड़ी होंगे तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान