IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी समर्थक और खिलाड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ सत्रों से इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है और कई खिलाड़ियों ने अकेले अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित किया है। IPL 2025 के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, दो विदेशी खिलाड़ी बेहद ही खतरनाक अंदाज में अभ्यास कर रहे हैं और इनके प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, IPL 2025 में ये दोनों ही खिलाड़ी 400-500 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। आईपीएल में इन्होंने खेलते हुए कई बार तांडव मचाया है और इसईी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर इन दोनों ने आक्रमक रुख अपनाया तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

IPL 2025 में खतरनाक स्ट्राइक रेट से फिफ्टी जड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

travis head srh

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ट्रेविस हेड (Travis Head) IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इन्हें साल 2024 में हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था और सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी की थी। इनकी आक्रमकता को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में ये आसानी से 400-500 की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में खेलते हुए इन्होंने 191.55 की स्ट्राइक रेट और 48.00 की औसत से 567 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे।

आन्द्रे रसल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक आन्द्रे रसल अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस दौरान इन्होंने कई मर्तबा खतरनाक बल्लेबाजी की है। आन्द्रे रसल ने अपनी बल्लेबाजी से कई मर्तबा कोलकाता को हारे हुए मैच में जीत दिलाई है और इसी वजह से सभी विरोधी गेंदबाज इन्हें गेंदबाजी करने से डरते हैं। लगातार 13 सालों से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 174.92 की खतरनाक स्ट्राइक रेट को मेंटेन कर रखा है। इनके बारे में यह कहा जाता है कि, अगर ये चाह लें तो आसानी से 350-450 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – काव्या मारन को बार-बार आ रहा SRH की इस चीज का बुरा सपना, यही वजह से सबसे पहले होगी टूर्नामेंट से बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...