ओडीआई क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो सिर्फ और सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के नाम हैं। इस टीम ने ओडीआई क्रिकेट के शुरुआती 2 वर्ल्डकप में शानदार जीत हासिल की थी और इसके बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भी अपने नाम किया था। इसके साथ ही इस टीम के कई बल्लेबाजों के नाम पर भी ओडीआई क्रिकेट में खतरनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं और इसी वजह से जब भी ओडीआई क्रिकेट का जिक्र किया जाता है तो उसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के कई खिलाड़ियों के नाम सामने आते हैं। इसके साथ ही इस टीम के 2 खिलाड़ियों के नाम ओडीआई क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
West Indies Cricket Team के इन बल्लेबाजों ने की थी साझेदारी
![6,6,6,6,6...वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, वनडे में कर डाली 372 रन की ऐतिहासिक साझेदारी 2 These 2 batsmen of West Indies Cricket Team made a partnership of 372 runs in ODI](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2025/02/स्क्रीनशॉट-2025-02-10-175332.png)
ओडीआई क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी 372 रनों की है और यह साझेदारी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बल्लेबाजों के द्वारा साल 2015 के ओडीआई वर्ल्डकप में की गई थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लन सैम्यूअल्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 298 गेदों में की थी। इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी और इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने ओडीआई करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
क्रिस गेल ने लगाया था शानदार दोहरा शतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की गिनती दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में की जाती है और इन्होने ओडीआई में कई मर्तबा शानदार शतकीय पारी खेली है। लेकिन साल 2015 के ओडीआई वर्ल्डकप में जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 147 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 146.25 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
मार्लन सैम्यूअल्स ने भी बनाए थे 133 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्लन सैम्यूअल्स भी इस ऐतिहासिक साझेदारी का हिस्सा थे। इन्होंने इस दौरान 156 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 85.25 की इकॉनमी रेट से रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए वनडे मुकाबले में चमके अजिंक्य रहाणे, 8 छक्के 17 चौके की मदद से ठोके 187 रन