IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड इस समय यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है। गेल ने आईपीएल 2013 सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने 66 गेंदों में 175* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह आज भी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।
हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान उनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूट सकता है। तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आगामी आईपीएल सीजन में ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ये दो बल्लेबाज तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड
बता दें कि जो दो बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं। दरअसल, यह दोनों बल्लेबाज काफी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि आगामी सीजन में ये दोनों बल्लेबाज इसका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
दोनों बल्लेबाजों के नाम दर्ज है कई बड़े रिकॉर्ड
मालूम हो कि इस समय यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। यशस्वी ने साल 2023 आईपीएल सीजन के दौरान 13 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था। वहीं अभिषेक शर्मा के नाम 37 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा था। ऐसे में काफी उम्मीद है कि इस सीजन दोनों में से कोई एक इतिहास रच सकता है।
कुछ ऐसा है अभिषेक और यशस्वी का रिकॉर्ड
बताते चलें कि अभिषेक शर्मा ने अब तक 63 आईपीएल मैचों की 61 पारियों में 25.50 की औसत और 155.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 1377 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 75* के बेस्ट स्कोर के साथ 7 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 53 आईपीएल मैचों की 52 पारियों में 32.14 की औसत और 150.60 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 40 साल पार करने के बाद भी नहीं गया इस क्रिकेटर के कप्तानी का लालच, IPL 2025 में मिल गई बड़ी जिम्मेदारी