Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

England Test series से ड्रॉप होंगे Indian Cricket के ये 2 बड़े नाम, Team India को जिताए कई यादगार टेस्ट

England Test Series

England Test series: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के भिड़ना है। 20 जून से हो वाले 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी से ही जीत की रणनीति बनाने में लगे हैं।

साथ ही खिलाड़ी सीरीज में चयनित होने के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर सीरीज में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। लेकिन उसके बाद भी 2 ऐसे बडे़ नाम हैं जिन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) से ड्रॉप किया जा सकता है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

England Test series से ड्रॉप हो सकते हैं ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

Rahane-Pujara

यहां पर भारत के 2 होनहार और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की बात हो रही है। दोनो खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन दोनो खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है। उनके कुछ फैंस की मांग है कि दोनो की टीम इंडिया में वापसी कराई जाए हालांकि ऐसा होना संभव नहीं है। पुजारा और अजिंक्या रहाणे की बढ़ती उम्र के कारण भी उनकी वापसी असंभव है। हालांकि दोनो खिलाड़ियों ने कई बार भारत के लिए यादगार पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें: Krunal Pandya की 4 साल बाद Team India में वापसी, Bangladesh T20 Series के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

इन युवाओं को मिल सकता है मौका

कोच गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे की वापसी मुश्किल है। दरअसल कोच इन दोनो की तरफ जाने के बजाए युवाओं की ओर रुख करना चाहेंगे। पहले ही टीम में युवाओं को मौका दिया जा रहा है। टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे धांसू सलामी बल्लेबाज ने अपनी जगह पक्की कर ली है, तो उन्हें छोड़ सीनियर खिलाड़ियों का रुख करना मूर्खता होगी। इसके अलावा कोच साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार को भी टीम में जगह दे सरकते हैं। ये सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के जरिए नेशनल टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

2023 में आखिरी बार थे Team India का हिस्सा

अगर अजिंक्या रहाणे की बात की जाए तो वह आखिरी बार साल 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 85 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।

इसके अलावा अगर चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उन्होंने वह भी आखिरी बार 2023 में ही खेलते नजर आए थे। वह 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें:  T20 विश्व कप 2026 से शुभमन गिल हुए बाहर! इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी तो प्रियांश आर्य और सूर्यवंशी समेत इन 5 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!