Posted inक्रिकेट न्यूज़

क्रिकेट जगत के दूसरे शोएब अख्तर बनकर आए थे ये 2 गेंदबाज, लेकिन अब गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा करियर

These 2 bowlers came as the second Shoaib Akhtar of the cricket world, but now their career is not even worth playing street cricket

क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। शोएब ने यह रिकॉर्ड आज से करीब 21-22 साल पहले बनाया था। मगर उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है, क्योंकि हर देश में कोई न कोई युवा तेज गेंदबाज पैदा होता है।

लेकिन अपना करियर बनाने से पहले ही करियर खत्म कर बैठता है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे ही तेज गेंदबाजों को बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दूसरा शोएब अख्तर माना जा रहा था। मगर अब वह गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचे हैं।

इन दो खिलाड़ियों को माना जा रहा था दूसरा शोएब अख्तर

shoaib akhtar

दरअसल, जिन दो खिलाड़ियों को दूसरा शोएब अख्तर माना जा रहा था वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज उमरान मलिक और मयंक यादव हैं। उमरान और मयंक दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो कि कंसिस्टेंट 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन आज के समय वह गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचे हैं।

गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचे हैं ये दोनों खिलाड़ी

बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी साल के 365 दिन में से 300 दिन चोटिल ही रहते हैं। इस वजह से इन्हें अब गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं समझा जा रहा है। मयंक यादव जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदों से कोहराम मचा दिया था। वह बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद से ही चोटिल चल रहे हैं और आईपीएल 2025 में भी इंजरी की वजह से खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इसके अलावा उमरान मलिक भी चोटिल ही हैं और उनका भी आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई देना नामुमकिन लग रहा है।

कुछ ऐसा है दोनों का क्रिकेट करियर

25 वर्षीय उमरान मलिक ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। वहीं 22 वर्षीय मयंक यादव के नाम 3 टी20 मैचों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अगर उमरान के ओवरऑल विकटों की बात करें तो अब तक अपने प्रोफेसनल करियर में उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह विकेट 80 मैचों में लिए हैं। मयंक ने अभी अब तक सिर्फ 59 विकेट ही लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा 25 मैचों में किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पहली बार देखने को मिलेंगे ये 10 बड़े नियम, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज पहले करते थे इन रूल्स की अनदेखी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!