बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि, सभी खिलाड़ी हमेशा नेशनल ड्यूटी के लिए तैयार रहें। लेकिन इसके बावजूद पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी आए हैं जो सिर्फ और सिर्फ छोटे फॉर्मेट में ही खेलना चाहते हैं और आईपीएल में भी हिस्सा लेते हैं।
इसके बाद जब इन खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने को कहा जाता है तो ये खिलाड़ी साफ तौर पर मना कर देते हैं। सभी समर्थक इन खिलाड़ियों को ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि, टीम इंडिया (Team India) के इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए पैसा से बढ़कर कुछ नहीं है और इसी वजह से ये दोनों सिर्फ आईपीएल और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं।
लॉंग फॉर्मेट क्रिकेट नहीं खेलते हैं ये Team India के 2 खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स मे से एक हार्दिक पंड्या के बारे में यह प्रचलित है कि, इन्होंने लॉंग फॉर्मेट क्रिकेट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने इन्हें साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ने का आदेश दिया था। लेकिन इन्होंने खराब फिटनेस का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा कई कहने के बावजूद इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है और ये सिर्फ ओडीआई और टी20 में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
ईशान किशन
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया था। लेकिन इन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस सीरीज के बाहर कर लिया था। इसके बाद जब मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया तो इन्होंने रणजी क्रिकेट में हिस्सा लेने की बजाय आईपीएल के लिए तैयारी करना उचित समझा। इसी घटनाक्रम के बाद मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम के साथ-साथ सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 12 फिट तो 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका