IPL 2025: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अपने ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है. जिसके चलते अब कुछ खिलाड़ियों का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. उन्होंने अपने खेल से न सिर्फ अपना नाम कमाया है बल्कि अपनी टीम को बहुत से मैच जिताने में मदद की है. ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 ( IPL 2025) के बाद सीएसके की जर्सी में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.
एमएस धोनी का हो सकता हैं ये आखिरी आईपीएल
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी है. धोनी के संन्यास को लेकर कई सालों से अटकल लगायी जा रही है लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है, लेकिन अब वो उम्र के जिस पड़ाव में खड़े है और उनकी फिटनेस को देखते हुए ये सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
धोनी अभी तक इसलिए भी रिटायर नहीं हो रहे थे क्योंकि अभी ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से तैयार नहीं हुए थे और न ही चेन्नई की टीम अभी अमजबूत बनी थी लेकिन इस सीजन के बाद वो संन्यास ले सकते है.
IPL 2025 के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
धोनी ने पिछला आईपीएल चोटिल घुटने के साथ खेला था. जिसके चलते वो बल्लेबाजी करने ऊपर भी नहीं आ पा रहे थे. उन्होंने इस सीजन के पहले सर्जरी कराई है लेकिन अभी भी उनकी ये समस्या लगातार बरक़रार है और ये सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
CSK के साथ अपना करियर ख़त्म करना चाहेंगे अश्विन
वहीँ एक दशक के बाद चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. अश्विन ने इसी साल की शुरुआत में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इस आईपीएल के बाद वो क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते है.
अश्विन ने चेन्नई के लिए बहुत से मैच जिताये है लेकिन बीते एक दशक में वो चेनई की टीम उन्हें नहीं खरीद पायी थी लेकिन अब वो उस टीम के साथ ही अपना आईपीएल सफर ख़त्म करना चाहेंगे जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी. अश्विन की उम्र को देखते हुए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
Also Read: BCCI कर रही ipl schedule में बदलाव, KKR vs LSG मुकाबले पर मंडराया कैंसिल होने का खतरा