T20 World Cup

T20 World Cup: क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के हर देश का सपना होता है कि वो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब उठाए। ऐसा ही सपना भारत के दो करीबी दोस्तों का है, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने का सपना देख रखा है। हालांकि, इन दोनों देशों ने आज तक टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में एक भी मैच नहीं जीता है। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) इन्हें थोड़ी सुविधा उपलब्ध कराए तो ये किसी भी देश को हरा सकते हैं।

T20 World Cup में आज तक एक मैच नहीं जीत सके हैं PNG और Kenya

T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप के पहले महासमर में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब जीता था। इस टी20 विश्व कप की टीम में केन्या भी हिस्सा थी। हालांकि, केन्या इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। वहीं, पापुआ न्यू गिनी ने साल 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप का हिस्सा थी। लेकिन इस टीम ने भी अब तक टी20 विश्व कप में एक भी मैच में जीत नहीं हासिल कर सकी है।

PNG और Kenya का भारत से गहरा नाता

पापुआ न्यू गिनी और केन्या का भारत से काफी गहरा नाता रहा है। पापुआ न्यू गिनी और केन्या से भारत से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। कोविड-19 की महामारी के दौरान भारत ने दोनों देशों की काफी मदद की थी। वह चाहे दवाओं के रूप में हो या गेंहूं, चावल जैसे खाद्य पदार्थों के रूप में। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने तो भारत के प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए थे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को मदद मुहैया कराता है, तो दोनों देशों की टीम और बेहतर कर सकती है।

इन टीमों ने दो बार जीता है T20 World Cup

टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 9 विश्व कप का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 6 टीमों ने खिताब जीता है। इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज ने डेरेन सैमी, इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड और जोस बटलर और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6……24 छक्के, 5 चौके, इस भारतीय बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम, मात्र 39 गेंदों पर ठोके 169 रन

Advertisment
Advertisment