आईपीएल (IPL): टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन कई खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया के लिए खेलना का मौका नहीं मिल पाता है.
आईपीएल (IPL) के आने के बाद से अब टीम इंडिया में आने का एक क्राइटेरिया आईपीएल में अच्छा करना भी है अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे टीम इंडिया में जगह मिल जाती है लेकिन इन दो खिलाड़ियों को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
IPL में अच्छा करने के बाद नहीं मिला तेवतिया और अभिनव को मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले राहुल तेवतिया और इस बार हैदराबाद की टीम से खेलने वाले अभिनव मनोहर है. ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में ही अपना जलवा नहीं दिखा रहे है बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा है.
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन के बाद नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका
राहुल तेवतिया ने आईपीएल में जब से शेल्डन कॉट्रेल को पांच छक्के मारे थे उसके बाद से वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है और अपने दम पर पिछले कुछ सीजन में गुजरात की टीम को कई मैच जीता के दिए है. उनको साल 2022 के समय इंडिया की टीम में शामिल किया गया था लेकिन कभी उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है और अब उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.
अभिनव ने घरेलू क्रिकेट में भी किया शानदार प्रदर्शन
वहीँ अभिनव मनोहर तो राहुल तेवतिया से यंग है और वो भी आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उन्हें अभी तक इंडिया कॉलअप नहीं आया है. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आगे तक ले जाने में मदद की थी. अभिनव ने पिछली 10 मैचों की 9 पारियों में 45 की औसत से 269 रन बनाये है.