Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इसी महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जिन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है.

हालांकि, 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो शायद इस टीम में जगह पाने के हकदार नहीं थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह दी गई है. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया है.

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने इन दो फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल-

यश दयाल

गौतम गंभीर से सेटिंग कर इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बना ली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जगह, रणजी खेलने के भी नही है लायक 1

युवा पेसर यश दयाल (Yash Dayal) को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है. दयाल को पहली बार टेस्ट टीम का बुलावा आया है और अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है.

हालाँकि, पिछले कुछ दिनों से उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल 2024 के दौरान भी इस खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. तो वहीं दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में भी उन्होंने पहले मैच में 4 जरूर हासिल किये लेकिन रन भी खूब लुटाये थे. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया.

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से हर किसी को निराश किया है. गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वे 35 की औसत से रन बनाते हैं.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं दूसरी तरफ दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा. इतने ख़राब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया गया है और वे बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भी दिखाई देंगे. गिल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया गया है.

19 सितंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

अगर इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी और पहला मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. तो वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितम्बर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की 47 गेंदों में 61 रन की पारी ने बर्बाद किया इन 2 विकेटकीपर्स का करियर, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह