IPL 2025: IPL 2025 का रोमांच अपने शीर्ष पर है। कुछ टीमें अपने बेधड़क सभी टीमों को रौंदती हुई आगे बढ़ रही है तो वहीं कुछ टीमें अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं। कुछ खिलाड़ी लीग में धमाल मचा रहे हैं लेकिन वहीं 2 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो प्रदर्शन के आधार पर तो PSL खेलने लायक भी नहीं हैं, लेकिन IPL 2025 में बिन बात के ही कमा रहे करोड़ो रूपये। बिना रन बनाए ही वह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से पैसे ले रहे हैं।
PSL खेलने लायक नहीं हैं ये 2 विदेशी खिलाड़ी
रियान रिकल्टन
इस सूची में सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन (Ryan Rickelton) का है। उन्होंने इस सीजन केवल एक ही मैच में रन बनाए हैं। मुंबई ने इस सीजन उन्हें 1 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन रियान (Ryan Rickelton) बल्ले से कोई भी कमाल नहीं कर रहे हैं। उनके बल्ले से केकेआर के खिलाफ मैच में ही अर्धशतक 62 आया था, इसके अलावा एक भी मैच में रियान का बल्ला नहीं चला है। 29 साल के रियान रिकल्टन (Ryan Rickelton) ने अभी तक इस सीजन में महज 5 ही मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 108 रन बनाए हैं। बता दें रियान इस सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया है।
विल जैक्स
इस सूची का दूसरा नाम भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे का ही है। मुंबई के विल जैक्स (Will Jacks) भी इस सीजन अपना वो धांसू अंदाज नहीं दिखा पा रहे हैं। एमआई के बैटिंग ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) को कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लगातार मौका दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी वह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन केवल 72 रन ही बने हैं। बता दें एमाई ने 5.25 करोड़ रूपये में विल को एमआई में शामिल किया है। विल जैक्स (Will Jacks) ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 12 मैच में 284 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: अन्सोल्ड होने के बावजूद Keshav Maharaj की चमकी किस्मत! बीच टूर्नामेंट IPL की इस टीम में होगी एंट्री