टीम इंडिया (Team India): विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले दशक के और इस दशक के टीम इंडिया (Team India) के दो सबसे बड़े बल्लेबाज है। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को न जाने कितने मैच जिताए है।
वो न सिर्फ बतौर बल्लेबाज मैच जिताने में मदद करते थे बल्कि बतौर कप्तान उन्होंने भारत को मैच तो जिताए है बल्कि कई नए खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए टीम तैयार करने का काम भी किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान बहुत से खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन अपनी जगह टीम में बचाने के चक्कर में दो खिलाड़ियों का करियर भी बर्बाद कर दिया।
अभिमन्यु और प्रियांक नहीं कर सकें टेस्ट डेब्यू
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल है। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में बहुत रन बनाए जिसकी वजह से उन्हें इंडिया ए की टीम में मौका दिया गया था जहां कर भी उन्होंने रन तो बनाए लेकिन कभी भी भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। वो दोनों टेस्ट डेब्यू करने की दहलीज तक जरूर आए लेकिन कभी टेस्ट डेब्यू कर नहीं पाए।
अभिमन्यु को रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका
आपको बता दें, कि अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए अभिमन्यु को टीम।में चुना गया था लेकिन उन्हें ये कहकर टीम में खेलने का मौका नहीं दिया गया था कि वो नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अच्छे नहीं दिख रहे थे। उन्हें नेट्स से ही रिजेक्ट कर दिया गया था।
तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे और एक बार फिर जब अभिमन्यु ने रनों का ढेर लगाने के बाद टीम में जगह बनाई है तो उसके बाद भी उनको टीम में मौका मिलता हुआ मुश्किल दिख सकता है।
टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर के पहले मैच में ओपनिंग के लिए विकल्पों की कमी है लेकिन खबरों की माने तो फिर भी अभिमन्यु को टीम में मौका मिलता हुआ मुश्किल दिख सकता है। वहीं प्रियांक पांचाल के साथ भी ऐसा ही किया गया था और उन्हें टीम में कभी खेलने का मौका नहीं दिया गया था जबकि वो लगातार सीजन दर सीजन रणजी ट्रॉफी में रन बनाते थे।