Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च को हुआ. ये लीग सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है इस लीग में आपको कई सारी बातें देखने को मिलती है. कभी कोई मोमेंट वायरल हो जाता है तो कभी दो खिलाड़ियों के बीच की ठनक. वहीं इस IPL जो सबसे ज्यादा चलता है वो RCB के फैंस का इंतेज़ार. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस ये चाहते हैं कि किसी तरह बेंगलुरु एक बार आईपीएल का खिताब जीत जाए.
लेकिन टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ी है जो कभी नहीं चाहेंगे कि कोहली आईपीएल का मुकाबला जीते. आइए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी.
अमित मिश्रा को है खुन्नस
भारत के सबसे सफल रन मशीन विराट कोहली और अमित मिश्रा को लेकर अक्सर खबरें सामने आती हैं. अमित मिश्रा अक्सर विराट कोहली को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर कहा था कि विराट में बहुत बदलाव आया है.
उन्होंने ये भी कहा था कि जब आपके पास पैसा और पावर आ जाता है तो लोगो को लगता है कि आप उनके पास किसी मकसद से जा रहे हो. उन्होंने कहा कि उनकी विराट से बात लगभग बंद हो चुकी है. वहीं उन्होंने रोहित को लेकर कहा था कि वो अभी तक वैसे ही हैं.
अंबाती रायडू ने भी दिए थे बयान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू और विराट के बीच रिश्तों में करवाहट साल 2019 के बाद आई थी. विराट कोहली को लेकर अंबाती रायडू ने ये साफ कहा थी कि विराट उन्हें पसंद नहीं करते. रायडू ने कहा था कि विराट उन्हें पसंद नहीं करते और साल 2019 ODI वर्ल्डकप से बाहर होने का उनका सबसे बड़ा कारण यही था.
बता दें साल 2019 का विश्वकप भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में खेला था. इस टीम से अंबाती रायडू को ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद ये मामला उठा था. ऐसे में ये खिलाड़ी भी नहीं चाहेगा कि विराट कोहली कभी आईपीएल का खिताब अपने नाम करे.
वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस साल बेंगलुरु की टीम आईपीएल का खिताब जीत पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Ashwini Kumar की दर्दभरी कहानी आई सामने, रोज के सिर्फ 30 रूपये, KKR-CSK ने किया था रिजेक्ट