भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। अभी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। लेकिन सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी मैच में पकड़ मजबूत बना ली है। जिसके चलते अब भारतीय टीम सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म कर सकता है।
हालांकि, आज हम बात करेंगे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की जिद्द की। जो की उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में भी दिखाया है। टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनको रणजी ट्रॉफी में जल्दी जगह न मिले। लेकिन गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह दे दी है।
ये 2 भारतीय खिलाड़ी को खराब फॉर्म के बाद मिला मौका
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के कुछ ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते टीम सीरीज में पीछे चल रही है। जबकि सिडनी टेस्ट मैच में एक बार फिर हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द पर रणजी ट्रॉफी में मौका 2 फ्लॉप भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है।
सिडनी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सिराज पहले 4 मैचों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा है।
लगभग 30 का है औसत
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद ही खास नहीं रहा है। क्योंकि, सिराज अबतक सीरीज के 5 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान उनका औसत 30 के करीब रहा है।
जिसके चलते सिराज का यह सीरीज कुछ खास नहीं माना जा रहा है। मोहम्मद सिराज कुछ महीने से खराब फॉर्म में भी चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा का करियर अभी 2 टेस्ट मैचों का रहा है।