These 2 Indian players are part of the New Zealand Test series, but Gambhir threw them out of BGT like a fly in milk

भारतीय क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचा है और पहली बार टेस्ट सीरीज जीता है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुकें हैं और आखिरी टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के मैदान पर खेला जाना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब आखिरी टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी अब क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी। न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम से हेड कोच गौतम गंभीर ने 2 खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से दूध से मक्खी की तरह से बाहर निकाल दिया है।

न्यूजीलैंड सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BGT से गंभीर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला बाहर 1

बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया। कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है।

लेकिन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि, हेड कोच गंभीर के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।

5 तेज गेंदबाजों को मिला है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिसमें 5 तेज गेंदबाजों को मौका मिला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि इसके अलावा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला है।

अभिमन्यु ईश्वरन को भी मिला है मौका

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को भी दिया गया है। जिसके चलते ईश्वरन पर भी सभी की नजर रहेगी। अभी ईश्वरन बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं।

Also Read: WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 6 में से इतने मैच जीतना हर हाल में जरूरी, नहीं तो चकनाचूर हो जायेगा सपना