टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि बता दें कि, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को भारतीय टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
मोर्केल बांग्लादेश सीरीज से पहले ठीक टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ेंगे। मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने के बाद अब 2 युवा गेंदबाजों की किस्मत चमक सकती है। क्योंकि, मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के 2 युवा गेंदबाजों की बहुत जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करा सकते हैं।
Team India में हो सकता है इन 2 गेंदबाजों का डेब्यू
बता दें कि, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के पिछले 3 सीजन से गेंदबाजी कोच थे। जिस दौरान मोर्ने मोर्केल ने 2 युवा तेज गेंदबाजों मयंक यादव और मोहसिन खान के साथ काफी काम किया है।
जबकि आईपीएल में मयंक और मोहसिन का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। जिसके चलते अब मोर्केल अब इन दोनों गेंदबाजों को टीम इंडिया में जगह दिला सकते हैं। यह दोनों खिलाड़ी भी आईपीएल में लखनऊ टीम की तरफ से ही खेलते हैं।
बांग्लादेश टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका
टीम इंडिया को पहले बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मोहसिन खान और मयंक यादव को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब इन्हें इंटरनेशनल टी20 में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
आईपीएल में प्रदर्शन
बात करें अगर, दोनों युवा गेंदबाजों के आईपीएल में प्रदर्शन की तो मोहसिन खान का डेब्यू आईपीएल 2022 में हुआ था। अबतक मोहसिन कुल 24 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 27 विकेट हैं।
मोहसिन ने आईपीएल में 8.5 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। वहीं, मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में ही डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान मयंक का इकॉनमी रेट 7 से भी कम का रहा है।