एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा चुका है जिसमें टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली है.
टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जीतने वाली पहली टीम बन गई है. एडिलेड (Adelaide Test) में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है. अगर टीम इंडिया इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी मैच हो सकता है.
रोहित शर्मा Adelaide Test के बाद ले सकते हैं संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा की पिछली कुछ समय से फॉर्म बहुत ख़राब है और अगर उनका ये मैच अच्छा नहीं जाता है तो वो इस मैच के बाद संन्यास ले सकते है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से वो काफी दबाव में होंगे.
रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों जगह ख़राब प्रदर्शन रहा है जिसकी वजह से टीम इंडिया का घर में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था. अगर रोहित शर्मा इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो वो इस टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते है.
रविचंद्रन अश्विन भी Adelaide Test के बाद ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी करियर दांव पर लगा हुआ है. अश्विन अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उन्हें अपने भविष्य को देखते हुए इस टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.
अश्विन की उम्र भी बढ़ती जा रही है और उनकी फॉर्म में भी गिरावट देखने को मिली है और अगर उनका ये मैच अच्छा नहीं जाता है तो वो इस मैच के बाद संन्यास ले सकते है. अश्विन का न्यूज़ीलैंड सीरीज में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं था और सुन्दर के आने के बाद टीम मैनेजमेंट को उनका विकल्प भी मिल गया है इसलिए उनका करियर इस मैच पर निर्भर करता है.