Champions Trophy: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद आईसीसी का बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फरवरी 2025 में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें शामिल होने वाली टीमें धीरे-धीरे अपनी टीमों का ऐलान कर रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत के 2 युवा खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू कर सकते हैं।
Champions Trophy में इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
भारतीय टीम को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अपना पहला मुकाबला खेलना है, जिसमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू मिल सकते है।
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डरते हैं। 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन के आधार पर पूरी बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना फैन बना लिया है। जायसवाल के प्रदर्शन को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू मिल सकता है।
जासवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीरीज की 8 पारियों में 359 रन बनाए हैं, जिसके साथ ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इन पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान जायसवाल ने 39 चौके और 4 छक्के जड़े हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी
भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंड नीतीश रेड्डी ने अपने एक शतक से सबको अपना फैन बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया में उनके डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है। उन्होंने जिस सयम और जूझारूपन से बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए बीसीसीआई उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देकर वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि नीतीश ने सीरीज में अपना पहला इंटनेशनल शतक जड़ा है।
Champions Trophy के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: जडेजा-हार्दिक जैसे शानदार ऑलराउंडर को नीदरलैंड ने भारत से छीना, दिलवाई नागरिकता, करवाया इंटरनेशनल डेब्यू