भारतीय क्रिकेट टीम के दो लीजेंड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनके संन्यास का ऐलान करते ही पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। हालांकि दो अन्य खिलाड़ी भी हैं, जो टेस्ट से लगभग संन्यास ले चुके हैं। लेकिन किसी को इस बात की कानोंकान खबर नहीं है। तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने चोरी-चुप्पे टेस्ट को बाय-बाय बोल दिया है।
इन दो खिलाड़ियों ने कह दिया है टेस्ट को बाय-बाय
दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। मालूम हो कि दोनों इस समय भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल में लगातार खेलते नजर आ रहे हैं। मगर रेड बॉल क्रिकेट छोड़ो दोनों को सालों बीत गए हैं और अभी दोनों में से कोई भी वापसी के बारे में नहीं सोच रहा है। इससे साफ़ पता चलता है कि दोनों ने टेस्ट को बाय-बाय बोल दिया है।
इस समय खेला था लास्ट मैच
बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टेस्ट टीम के लिए लास्ट बार साल 2023 में खेलते दिखाई दिए थे। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान में उन्होंने डेब्यू किया था और वही उनका पहला व अंतिम मैच था। उसके बाद से अभी तक वह एक भी बार इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने हैं और न ही कभी खेलते नजर आए हैं। इसके अलावा वह डोमेस्टिक में भी रेड बॉल क्रिकेट पर कुछ ख़ास ध्यान नहीं देते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वह इससे दूर हो गए हैं।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो हार्दिक ने साल 2017 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 2018 में आखिरी बार खेलते नजर आए थे। तब से लेकर अब तक वह एक भी बार भारत के लिए नहीं खेले हैं और उन्होंने अपना लास्ट फर्स्ट क्लास मैच भी साल 2018 में ही खेला था। हार्दिक को कई बार बीसीसीआई ने टेस्ट में वापसी करने को कहा है। लेकिन उन्होंने फिटनेस और अन्य बातों का बहाना देते हुए टाल दिया है, जो कि साफ दर्शाता है कि अब टेस्ट में इन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘कमाल की बल्लेबाजी……एकतरफा जीत के बाद खुश नजर आए कप्तान पैट कमिंस, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
कुछ ऐसा है दोनों का रेड बॉल करियर
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए सिर्फ और सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं। वही ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 5758 रन बनाए हैं। उन्होंने 86 मैचों की 144 पारियों में 42.32 की औसत और 64.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 बल्लेबाजों का अपनी घूमती हुई गेंदों से शिकार भी किया है।
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 31.29 की औसत और 73.88 की स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है। वहीं इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 17 बल्लेबाजों को पवेलियन भी पहुंचाया है। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 29 मैचों 1351 रन और 48 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।