these-2-indian-players-just-look-for-an-excuse-to-rest-they-need-rest-after-every-second-series

भारतीय खिलाड़ी: क्रिकेट में रेस्ट सभी खिलाड़ियों के लिए जरूरी होता है लेकिन कई खिलाड़ी सीनियर होने के बाद उसका फायदा उठाने लगते लगते है और हर दूसरी सीरीज के बाद आराम लेने लगते है।

टीम इंडिया इस समय फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। जहां पर 4 मैच खेले जा चुके है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2–1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलना है। जो कि 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

रोहित और विराट इंग्लैंड सीरीज में कर सकते हैं आराम

सिर्फ और सिर्फ आराम करने का बहाना ढूंढते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, हर दूसरी सीरीज के बाद चाहिए रेस्ट 1

मीडिया खबरों की मानें, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज के लिए बोर्ड से आराम मांगा है।

जबकि इनके साथ जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह होम सीजन की शुरुआत से लेकर अभी तक लगातार क्रिकेट खेल रहे है, जिसकी वजह से उनको आराम दिया जा सकता है और वो गेंदबाज है जिनको आराम की ज्यादा जरूरत होती है।

कुछ समय में काफी क्रिकेट मिस कर चुके हैं दोनों भारतीय खिलाड़ी

जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट मिस किया है। वो दोनों इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी उनको आराम चाहिए। अक्सर कहा जाता है कि जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे ही आपको फॉर्म में बने रहने के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए लेकिन ये दोनों खिलाफ लगातार क्रिकेट मिस कर रहे है।

साल 2024 में विराट कोहली ने पिता बनने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज मिस कर दी थी जबकि आगे उन्होंने दिलीप ट्रॉफी खेलने से भी मना कर दिया था। वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेलना चाहते थे लेकिन बोर्ड के कहने पर उनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी पड़ी थी।

वहीं रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे है लेकिन वो भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम कर सकते है। रोहित ने भी दिलीप ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। रोहित ने पिता बनने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भी मिस किया था।

Also Read: सिडनी टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पांचवे टेस्ट से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी