कोलकता टी20 मैच (Kolkata T20 match): भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने कोलकता टी20 मैच (Kolkata T20 match) में 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी. हालाँकि इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) में बदलाव देखने को मिल सकते है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टडियम में खेला जायेगा.
Kolkata T20 match में मौका पाने वाले रिंकू हो सकते हैं ड्राप
चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम से बाहर किया जा सकता है. रिंकू पिछले कुछ मैचों से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा था लेकिन अब उनकी जगह पर वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया जा सकता है.
वाशिंगटन को मिल सकता हैं मौका
आपको बता दें, कि इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए थे. चेन्नई के इतिहास को देखें तो वहां पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है जिसको देखते हुए भारतीय टीम एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ इस मैच में उतर सकती है. इस मैच में चेन्नई की पिच और इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबसी को देखते हुए सुन्दर को मौका दिया जा सकता है.
शमी की हो सकती हैं वापसी
वहीँ वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. शमी वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी और अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है.
उनको कोलकाता में गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था जिसकी वजह से अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेल सकते है. शमी के लिए इस मैच में खेलना इसलिए भी जरुरी है ताकि उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकें कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेल सकते है या फिर उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है.
Also Read: ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बनाए सिर्फ 1 रन