Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम IPL मैच, अब कभी नहीं पहनेंगे किसी भी फ्रेंचाइजी की जर्सी

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में जम कर रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इन रोमांचक मुकाबलों में खूब रन बरस रहे हैं. अंत तक ये पता नहीं चल पा रहा कि आखिर मुक़ाबिल किसके पक्ष में जाने वाला है. लेकिन इसी बीच आईपीएल का ये मुकाबला कुछ खिलाड़ियों के लिए अंतिम होने वाला है. इस सीजन के बाद अब कभी भी ये खिलाड़ी आईपीएल की जर्सी नहीं पहनेंगे. इन खिलाड़ियों का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी.

इशांत शर्मा

IPL

इस सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का. इशांत इस सीजन गुजरात की टीम का हिस्सा हैं. गुजरात के लिए खेलते हुए इशांत ने अब तक कुल दो विकेट चटकते हैं. इशांत ने कोलकाता की टीम के साथ आईपीएल मुकाबले की शुरुआत की थी.  वहीं इसके बाद वो दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे थे. इस सीजन वो गुजरात के लिए धाकड़ गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर आंकड़ों को देखें तो इशांत ने इशांत ने 114 मुकाबलों में 94 विकेट हासिल किए हैं. बढ़ती उम्र को देखते हुए ये माना जा रहा है कि इशांत शर्मा इस सीजन अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

रोहित शर्मा

वहीं अगर अगले खिलाड़ी की बात करे तो इस सूची में अगले खिलाड़ी मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं. रोहित शर्मा इस सीजन बल्लेबाजी में झुझ रहे हैं. उनके बल्ले से शॉट्स निकल नहीं रहे हैं. लेकिन फिर भी टीम उन्हें साथ में लेकर चल रही है. लेकिन इन सब के बीच ये माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म को देखते हुए रोहित आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित ने पहले ही टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया हुआ है.

ऐसे में अब उनका फोकस एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट पर हो सकता है. बता दें रोहित एक लंबे समय से मुंबई की टीम का हिस्सा है. हालांकि रोहित संन्यास के बाद मुंबई की टीम के मोटर बन सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित संन्यास लेते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: ‘चल निकल ब@%&..’, अपने से 6 साल छोटे खिलाड़ी के साथ Virat Kohli ने की अभद्रता, ऑन कैमरा दी गंदी गाली, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!