These 2 Indian players remained injured throughout their cricket career, otherwise they were talented like Wasim-Waqar.

क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक से बढ़कर एक दिग्गज तेज गेंदबाज दिए हैं। जिसके चलते पुरे वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की तूती बोलती है। एक समय था जब पाकिस्तान टीम में वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे 2 दिग्गज तेज गेंदबाज खेलते थे। इन दोनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

हालांकि, टीम इंडिया के पास भी 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जो की वसीम-वकार जैसी गेंदबाजी करते हैं। लेकिन चोट ने इन दोनों तेज गेंदबाजों का करियर लगभग खत्म कर दिया। जिसके चलते यह दोनों ही गेंदबाज टीम इंडिया के लिए ज्यादा खेल भी नहीं पाए हैं।

ये 2 भारतीय खिलाड़ी की हो रही बात

अपने पूरे क्रिकेट करियर में चोटिल ही रह गए ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नहीं तो टैलेंट में थे वसीम-वकार जैसे 1

टी नटराजन: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपनी यॉर्कर के लिए जाने जातें हैं। जैसा की वसीम अकरम अपने समय पर यॉर्कर डालते थे। कुछ ऐसा ही नटराजन भी गेंदबाजी करते हैं। लेकिन चोट ने नटराजन को काफी परेशान किया और टीम इंडिया से बाहर करा दिया। टी नटराजन अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी वापसी बेहद ही मुश्किल लग रही है।

हालांकि, टी नटराजन आईपीएल में कई सीजन खेल चुकें हैं और उन्होंने इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी भी की है। टी नटराजन अबतक इंडिया के लिए 1 टेस्ट 2 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम कुल 13 विकेट है। वहीं, आईपीएल में नटराजन के नाम 61 मैचों में 67 विकेट हैं।

दीपक चाहर: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वकार की तरह ही स्विंग टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर भी करते हैं। लेकिन दीपक चाहर का करियर चोट से खराब होता जा रहा है। दीपक चाहर एक समय पर टीम इंडिया में लगातार खेल रहे थे।

लेकिन इंजरी ने उनका करियर पूरी तरह से तबाह कर दिया। आईपीएल में भी दीपक चाहर कई सीजन चोट के चलते कई मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। जबकि अब दीपक चाहर की भी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम कुल 47 विकेट हैं। वहीं, आईपीएल में चाहर 81 मैचों में 77 विकेट झटक चुकें हैं।

Also Read: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह कंफर्म नहीं, कभी भी किया जा सकते 15 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर