IPL: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और इस लीग में सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जिनको आईपीएल में मौका नहीं मिल पाता है तो वो दुनिया की अन्य लीगों में खेलने लग जाते है।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी टी20 लीग का आयोजन किया जाता है। जिसमें दुनिया के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। लेकिन पाकिस्तान में बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखते है, लेकिन इस बार इन दो खिलाड़ियों ने पीएसएल में खेलते हुए दिख सकते है।
ईश सोढ़ी और एजाज पटेल ने पीएसएल ड्राफ्ट के लिए दिया नाम
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी और एजाज पटेल है। ईश सोढ़ी और एजाज पटेल ने भी अपना नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए डाला हुआ था लेकिन उनको किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा गया था, इसलिए अब उन्होंने अपना नाम पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में डाला है।
पीसीएल में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है लेकिन उनके खेलने की संभावना कम ही है। ईश सोढ़ी और एजाज पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी है।
स्मिथ और वॉर्नर ने ही पीएसएल ड्राफ्ट के डाला अपना नाम
ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे जिसके चलते उन्होंने अपना नाम पीएसएल में डाला है। हालांकि उनके वहां खेलने के चांस बहुत कम है क्योंकि पीएसएल में सैलरी आईपीएल की तुलना में बहुत कम है। इसलिए बड़े खिलाड़ी पीएसएल की जगह पर आईपीएल खेलने ज्यादा पसंद करते है।
आपको बता दें, कि ईश सोढ़ी और एजाज पटेल न्यूजीलैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके है। हालांकि अब सोढ़ी टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो रहे है, जबकि एजाज पटेल उस न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे जिन्होंने भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
टेस्ट क्रिकेट में एजाज का प्रदर्शन हैं अच्छा
उस सीरीज में अजाज पटेल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया के बहुत से खिलाड़ियों को परेशान किया था, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट और व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत अंतर है और उनको न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम में जगह नहीं दी जाती है इसलिए उनको आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था।