Champions Trophy
Champions Trophy

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए रोहित शर्मा की अगुआई में स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

कहा जा रहा था कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित और विराट नहीं बल्कि 2 और खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब सभी भारतीय इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Champions Trophy के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद ये अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और साल भर के बाद इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में ये बेहतरीन प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और इनके पास संन्यास के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं बचेगा। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 101 मैच खेले हैं और इसमें इन्होंने 5.55 की बेहतरीन इकॉनमी रेट और 23.68 की शानदार औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा के बारे में यह खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर इस टूर्नामेंट में जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दोबारा स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

इन्होंने गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम के लिए 189 पारियों में 4.88 की इकॉनमी रेट और 36.07 की औसत से 220 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 132 मैचों में 13 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 2756 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, चोटिल बुमराह को भी मिली जगह, संजू की सरप्राइज एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...