Ind vs Aus Melbourne Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है और इसको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई देंगे।
खबरों की मानें तो ये दो खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और नितीश रेड्डी की जगह खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
Melbourne Test में डेब्यू कर सकते हैं ये दो खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया होने जा रहे मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) मैच में जो दो खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं उनमें अभिमन्यु ईश्वरन और तनुश कोटियन का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आरंभ कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा और नितीश रेड्डी की जगह दोनों को मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा और नितीश रेड्डी हो सकते हैं बाहर
मौजूदा जानकारी के अनुसार चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाजी और 2 स्पिन गेंदबाजी ऑप्शन के साथ उतर सकती है। इस वजह से नितीश रेड्डी को ड्राप करके तनुश कोटियन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। चूंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वहीं रोहित शर्मा अपने घुटने की चोट से पूरी तरह से रिकवर नहीं कर सके हैं, जिस वजह से उनका भी खेलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अभिमन्यु को भी डेब्यू का चांस मिल सकता है।
कुछ ऐसा है अभिमन्यु और तनुश का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
बताते चलें कि अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैचों की 173 पारियों में 7674 रन बनाने का कारनामा किया है और वह इस सीरीज के शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन तनुश को आर अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया में जगह दिया गया है और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 33 मैचों में 101 विकेट लेने के साथ 1525 रन बनाए हैं।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर रोहित और रेड्डी के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा हो सकता है और भारत अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए बदला भारत का स्क्वाड, चयनकर्ता अगरकर ने नई टीम इंडिया का किया ऐलान