Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से 7 जनवरी तक पांच मैचों की टेस्ट खेलना है। इस सीरीज के बाद टीम के दो दिग्गज अबल्लेबाज संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन वो खिलाड़ी जो इस टेस्ट के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा।

रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहेगा क्योंकि पिछले कई मुकाबलों से दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है। दोनों खिलाड़ियों इस टेस्ट सीरीज में अपने अनुभव का प्रदर्शन करना होगा। इस समय टीम में रोहित और अश्विन से ज्यादा अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी कोई भी नहीं है।

Advertisment
Advertisment

रोहित का शर्मनाक रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना विदाई मैच खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी 1

रोहित शर्मा के पिछले आंकड़े देखें तो उन्होंने 0 & 8, 2 & 52, 23 & 8, 6 & 5 रनों की शर्मनाक पारियां खेली हैं। जिसके  बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इसके बाद अगर बात करें अश्विन की तो वह 38 साल के हो चुके हैं, जिस कारण उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल बने रहते हैं। साथ ही वह प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं दिख रहा है।

Rohit-Ashwin ले सकते हैं संन्यास

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है, जिसकी बागडोर रोहित शर्मा के हाथ में है। इस सीरीज के बाद इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं। वैसे भी अश्विन अपने उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां से उनके फिटनेस को लेकर लगातार सवाल बने रहते हैं। इसके बाद रोहित का टेस्ट प्रदर्शन कुछ खासा नही है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और अफ्रीका टी20 की टीम देखते ही भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का फैसला, अब भारत छोड़ इस मुल्क के लिए खेलेंगे