These 2 Indian players will remain the captain-vice-captain of India until the WTC final, then there will be a change

WTC फाइनल (WTC Final): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहाँ पर वो 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज के जरिये ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी अटका हुआ है. अगर टीम इंडिया इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत जाती है तो वो फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच सकती है.

लेकिन अगर टीम इंडिया इस सीरीज में नहीं जीतती है तो फिर टीम इंडिया का तीसरी बार WTC फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है. इस बार के फाइनल के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान भी हो चूका है और वो कुछ समय तक इस जिम्मेदारी को निभाते रह सकते है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ही रह सकते हैं WTC Final तक कप्तान

WTC फाइनल तक भारत के कप्तान-उपकप्तान रहेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, उसके बाद ही होगा कोई बदलाव 1

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान वर्तमान में रोहित शर्मा है और अगर फाइनल में पहुंचती है तो वो ही उस फाइनल में कप्तानी कर रहे होंगे और अगर अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली घर में हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर बॉर्डर गावस्कर में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.

बुमराह हो सकते हैं WTC Final तक उपकप्तान

वहीँ जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान है और उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीता था. बुमराह ने न सिर्फ इस मैच में शानदार गेंदबजी की थी बल्कि उतनी ही अच्छी कप्तानी भी की थी. अगर रोहित शर्मा से इस फाइनल के बाद कप्तानी ली जाती है तो उनकी जगह पर बुमराह को भी कप्तानी दी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

बुमराह भी एक कप्तानी के अच्छे विकल्प हो सकते है. टीम इंडिया पिछली दो बार से फाइनल के क्वालीफाई कर रही है और इस बार उन्हें फाइनल में पहुँचने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया को फाइनल में जाने के लिए 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करनी है.

Also Read: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, नंबर-4 पर बैटिंग करने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, खेलना संदिग्ध