टीम इंडिया (Team India): चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च को इसका फाइनल खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया से कुछ दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते है. 9 मैच को वो अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए दिख सकते है. टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है और बीते कुछ समय में कुछ भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले चुके है और अब ये चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुछ और खिलाड़ी संन्यास ले सकते है.
रोहित जल्द ले सकते हैं Team India से संन्यास
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था. उनका ये निर्णय तब आया था जब उन्होंने 3 मैचों में 31 रन बनाये थे. उसके बाद अब वो वाइट बॉल फॉर्मेट में भी संघर्ष कर रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहले वनडे में भी रोहित जल्दी आउट हो गए थे. उनका जल्दी आउट होना बड़ी बात नहीं थी बल्कि उनका एक ही तरह से आउट होना चिंता का विषय है.
बल्लेबाजी और कप्तानी से फ्लॉप हो रहे हैं रोहित
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप हुई थी. तब से ही वो रन बनने के लिए भी संघर्ष कर रहे है और अब उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाव है और उनकी उम्र और फिटनेस भी इस समय सबसे निचले स्तर पर है.
मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से उनके भविष्य के बारे में बातचीत की थी जिसमें उन्होंने रोहित को ये भी बताया है कि वो अब आगे उनको खेलते हुए नहीं देखते है और इसी वजह से उनके लिए उचित यही होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर दें.
शमी भी ले सकते हैं संन्यास
वहीँ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. शमी पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा चोटिल चल रहे है. वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से जी चोटिल चल रहे थे जिसकी वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की है लेकिन वो पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे है इसलिए वो अपने टी20 करियर को देखते हुए संन्यास ले सकते है.
Also Read: 6,6,6,6,6,6…. 10 चौके 12 छक्के, एबी डिविलियर्स की आई आंधी, 52 गेंद पर ही जड़ दिए 129 रन