These 2 legendary Indian players are announcing their retirement even before the start of Border–Gavaskar Trophy, won many memorable matches for Team India

Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले ही एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के शुरुआत से पहले ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जिनके संन्यास की खबरें आ रही हैं।

Advertisment
Advertisment

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं यह दो खिलाड़ी

piyush chawla and amit mishra

बता दें की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार भारतीय टीम को कई यादगार मैच जिताने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) और पीयूष चावला (Piyush Chawla) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ी काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

काफी लंबे अरसे से नहीं मिल रहा है मौका

मालूम हो कि अमित मिश्रा को साल 2017 में आखिरी बार इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का मौका मिला था। वहीं पीयूष चावला आखिरी बार साल 2012 में भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे। दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन टीम की ओर से खेले हुए काफी अरसा हो चुका है।

ऐसे में अब दोनों वाकई संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों ने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की शुरुआत से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है अमित मिश्रा और पीयूष चावला का क्रिकेट करियर

अमित मिश्रा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 68 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 156 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। वहीं पीयूष चावला ने भारत के लिए कुल 35 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं। अमित मिश्रा की उम्र इस समय 41 साल है। जबकि पीयूष चावला 35 साल के हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करते हुए वनडे इंटरनेशनल में ठोका 210 रन का दोहरा शतक