Indian Players: आईपीएल की धूम के बीच क्रिकेट फैंस आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं। 20 जून से होने वाले इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनो टीमें पहले से ही तैयारियां कर रही है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंग्लैंड दौरा इन 2 भारतीय दिग्गजों (Indian Players) खिलाड़ियों के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है। इस सीरीज के बाद वह फिर कभी इंग्लैंड की धरती पर कदम नहीं रखेंगे। आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
अपने अंतिम इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
दरअसल भारत को आईपीएल के समापन के बाद 5 मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। भारत बनाम इंग्लैंड को 20 जून से 4 अगस्त तक टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) मई के लगभग दूसरे या तिसरे हफ्ते में टीम का ऐलान कर सकती है।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब 2 खिलाड़ियों (Indian Players) के लिए यह इंग्लैंड दौरा आखिरी साबित हो सकता है उसके बाद वह दोबारा कभी भी इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जाएंगे। वह कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर
इस कारण नहीं करेंगे दोबारा इंग्लैंड का दौरा
यह शमी और जडेजा का आखिरी इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है, क्योंकि अगले इंग्लैंड दौरे तक दोनो खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके होंगे। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि अब इसके बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए साल 2029 में इंग्लैंड का दौरा करेगी।
बता दें मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) सत्र में भारत इंग्लैंड का दौरा कर रहा है। उसके बाद अगले WTC सत्र यानी की WTC 2027-29 में इंग्लैंड भारत की सरजमी पर खेलने के लिए आएगे । उसके बाद जो WTC 2029-31 सत्र खेला जाएगा उसमें भारत इंग्लैंड के दौरे पर होगी। तब तक दोनो ही खिलाड़ी संन्यास ले चुके होंगे।
कुछ ऐसा रहा दोनो का क्रिकेट करियर
अगर दोनो खिलाड़ियों के अगर टेस्ट करियर की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा ने 80 मैच की 118 पारियां खेली हैं। उन्होंने इस दौरान 34.74 की औसत से 3370 रन और 150 पारियों में 323 विकेट लिए हैं। जडेजा ने इस दौरान 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। जिसमें उनका सबसे हाइएस्ट स्कोर 175 रनों का रहा है।
वहीं अगर मोहम्मद शमी की बात की जाए तो शमी ने अभी तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 122 पारियों में उन्होंने 229 विकेट लिए हैं।