Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। इस यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की करारी हार के बाद टीम इस सीरीज में जीत का स्वाद चखने की कोशिश करेगा।

लेकिन इसी बीच कई प्लेयर के रिटायरमेंट को लेकर कई अफवाहें भी तेज हो गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज के बाद दो ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

अश्विन-जडेजा कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। जहां टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। इसी के साथ कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि टीम के दो होनहार खिलाड़ी इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

फिटनेस है बड़ा सवाल

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने टीम को कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी और कभी-कभी बल्लेबाजी के दम पर जीताए हैं। रविचंद्रन अश्विन की बढ़ती उम्र के साथ उनके फिटनेस को लेकर लगातार सवाल बना रहता है, जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह संन्यास ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ 35 वर्षीय रवींद्र जडेजा के साथ भी उम्र का फैक्टर है। बता दें जडेजा ने टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

अश्विन-जडेजा का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड रवींद्र जडेजा का इंटरनेशन क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम को कई मैच जीताए हैं। बात करें जडेजा के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 77 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 146 पारियों में जहां 319 विकेट लिए हैं तो वहीं 35.16 की औसत 3235 रन बनाए भी हैं। वनडे में उन्होंने 197 मुकाबलों में 120 विकेट झटके तो वहीं 32.42 की औसत से 2756 रन बनाए हैं। टी20 में जडेजा ने 74 मुकाबलों में 54 विकेट लिए तो वहीं 21.45 की औसत से 515 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

अश्विन के बात करें तो उन्होंने 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके 536 विकेट हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 116 मुकाबलों में 156 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 65 मुकाबलों में 72 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पूरे हुए रोहित शर्मा के दिन, जय शाह ने खोजा तगड़ा रिप्लेसमेंट, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू